ईश्वर रेगर @नीमच:: रेगर समाज पंचायत सकल चौकी आमद मालवा मेवाड़ का नववर्ष मिलन समारोह आगामी 3 फरवरी को भादवा माता में आयोजित किया जाएगा समाज के अध्यक्ष लख्मीचंद गंधवाल एवं अखिल भारतीय रैगर युवा प्रकोष्ठ नीमच जिला अध्यक्ष बाबूलाल मान्दोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमद मालवा मेवाड़ सकल चुकी भादवा माता का मिलन समारोह 3 फरवरी रविवार को सुबह 10:00 बजे भादवा माता स्तुति का धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा मिलन समारोह में समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और समाज विकास के लिए सभी सुझाव वह मार्गदर्शन विचार विमर्श किया जाएगा
अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाएं