नीमच। आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जिला-नीमच अध्यक्ष नितिन रामपाल एवं नीमच की पूरी टीम ने रेलवे स्टेशन मास्टर और असिस्टेंट इंजीनियर से मुलाकात की और उन्हें बताया कि शक्तिनगर, शक्ति नगर विस्तार, द्वारकापुरी, द्वारकापुरी विस्तार, गोकुल धाम, गुमास्ता कॉलोनी, रामअवतार कॉलोनी, अमर कालोनी, जायसवाल कॉलोनी और धनेरिया कला जाने वाले मार्गों को नीमच शहर के साथ जोड़ने वाला मार्ग जो रेलवे कॉलोनी से होकर गुजरते है,पर कुछ समय पूर्व खंबे लगाकर इन्हें बाधित कर दिया गया है,जिससे तकरीबन 1000 से ज्यादा परिवारों का आवागमन बाधित हुआ है। इसी मार्ग का प्रयोग करते हुए कॉलोनी के रहवासी अपनी मोटरसाइकिल या कार से आते जाते है और स्कूली बच्चों के ऑटो रिक्शा भी यही से गुजरते थे,लेकिन अब रास्ते के बीच में खंबे लगे होने की वजह से कॉलोनियों के रहवासियों को बघाना क्षेत्र के धनेरिया कला वाले सकरे मार्ग से आना जाना पड़ रहा है,जहां पर आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। ऐसे में उपरोक्त कॉलोनियों में होने वाली आकस्मिक परिस्थितियों या दुर्घटनाओ जैसे-आग लग जाना या अचानक किसी के स्वास्थ्य खराब हो जाने पर एंबुलेंस एवं अग्निशमन यंत्र (फायर ब्रिगेड)आने की दशा में वाहन को बघाना क्षेत्र होता हुआ घूमकर आना पड़ेगा,ऐसी दशा में क्षण भर की भी देरी किसी प्राणी या मनुष्य के लिए जानलेवा साबित हो सकती है।अतः ग्राहक पंचायत रेलवे प्रशासन से निवेदन करता है,इन खंबो को शीघ्रताशीघ्र हटाया जाए और आम नागरिकों को रेलवे कॉलोनी से गुजरने की सुविधा दी जाए। कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत से नितिन रामपाल,सचिन समीर,नवीन गुप्ता,विनोद नागदा, सुधीर धनगर, हीरालाल सोलंकी आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए। उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी शाश्वत पाटीदार ने दी।