नीमच, प्रतिवर्षानुसार रोटरी डायमंड द्वारा नीमच अंचल से चारभुजा पैदल यात्रा का स्वागत भव्य रूप से किया गया।29 वे साल में प्रवेश कर रही इस यात्रा हेतु यात्रियों ओर चारभुजा के भक्तों में भारी उत्साह का माहौल रहता है।
रोटरी डायमंड द्वारा सभी पैदल यात्रियों का स्वागत फूलमालाओं, फलाहार, स्वल्पाहार के साथ डायरी,पेन देकर किया गया।चारभुजा पैदल यात्रा के प्रमुख श्री राजेन्द्र मंडोवरा,रोटे.मनोज अग्रवाल (आइसक्रीम)हेमन्त अजमेरा, बहादुर आंजना एवं सभी साथियों का रोटरी डायमंड के अध्यक्ष हेमन्त भंडारी,सचिव कमल आंजना, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा,कमल मंगल, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग बामनबर्डी,शैलेन्द्र गर्ग(पार्षद एवं सभापति)रतन शर्मा,सुमित मित्तल,आलोक सोनी,धीरज गांधी,संजय कोठारी, आशीष गर्ग गगन,दीपक ऐरन, प्रवीण गोदावत,पंकज जैन, गुणवंत जैन,सपनेश मंडोवरा, मुकेश गर्ग,सुनील सोनी आदि द्वारा किया गया।