नीमच, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर जिसे पूरा राष्ट्र शिक्षक दिवस के रूप में मनाता है पर शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था रोटरी डायमंड द्वारा एक गरिमामयी कार्यक्रम में रोटरी डायमंड पार्क पर एवं उसके पश्चात स्प्रिंगवुड स्कूल में शिक्षकों का सम्मान कर शिक्षक दिवस मनाया गया।
शिक्षकों में सुश्री चारूलता चौबे, श्री राहुल पाल, श्रीमती लक्ष्मी शर्मा, श्रीमती ज्योति जोहरी, श्री शिवप्रकाश सोमानी, श्रीमती गरिमा अग्रवाल, श्रीमती अंजना गोदावत, श्रीमती वंदना सोमानी, श्री दशरथ सिंह राठौर, श्रीमती एंजलीना,श्री सुनील बागड़ी, श्रीमती विजयलक्ष्मी बगानी का रोटरी नेशन बिल्डर अवार्ड के साथ सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रोटरी डायमंड के अध्यक्ष हेमन्त भंडारी, सचिव कमल आंजना, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष दीपक मूंदड़ा,आशीष गर्ग बामनबर्डी,सुमित मित्तल, रतन शर्मा, धीरज जैन, पंकज मूंदड़ा,प्रवीण गोदावत, राकेश बंसल, प्रदीप जैन, गौरव पाराशर आदि मौजूद रहे।
अंत मे क्लब के सचिव कमल आंजना द्वारा आभार व्यक्त किया गया।