नीमच- नमो ग्रुप के जिलाध्यक्ष रोशन वर्मा को 4 बड़े जिलो का प्रभार दिया गया है। नीमच जिले में सरहनीय कार्य कुशलता एवं जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओ में पकड़ को देखते हुवे उन्हें प्रदेशाध्यक्ष राजेश रांका एवं प्रदेश महासचिव महिपाल सिंह वाघेला ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश जी चौहान व् राष्ट्रीय महासचिव महार्षि देसाई जी की अनुशंसा पर 4 जिले नीमच, मंदसौर, रतलाम, व् उज्जैन जिले का अतिरिक्त प्रभार शोपा गया है।
रोशन वर्मा 3 वर्षो से नमो ग्रुप फाउंडेशन का कार्य कर रहे है। संगठन के माध्यम से जिले भर में गठन किया है। साथ ही संगठन में सामजिक श्रेत्र में उत्कृष्ट कार्य को देखते हुवे उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
रोशन वर्मा के 4 बड़े जिलो में प्रभारी बनने पर सभी ईष्ट मित्रो में हर्ष की लहर व्याप्त है।