बघाना थाना अंतर्गत आने वाले गांव झांझर वाला निवासी महिला पूजा पति गोविंद उम्र 30 वर्ष जाति भील आज सुबह 8:00 से 9:00 के बीच अपने घर में लकड़ी के चूल्हे पर चाय बना रही थी उसी वक्त चूल्हे में थोड़ा सा केरोसीन डाल कर वापस केरोसिन की केन को चूल्हे के ऊपर बनी हुई खूंटी पर टांग रही थी लेकिन खूंटी पर सही तरीके से केरोसिन की केन नहीं टिक पाई और पुनः चूल्हे में गिर गई जिससे आग की तीव्रता से महिला जल गई उसी वक्त उनका पति पानी लेने जा रहा था महिला की चिल्लाहट को सुनकर पति जब घर के अंदर आया तो महिला को जला देख जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा महिला को उदयपुर रेफर किया गया