मनासा, लक्जरी कार में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करतें हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जानकारी के जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा मादक प्रदार्थ की तस्करी रोकने के लिए चलाए जारहे अभियान के अंतर्गत मुखबिर की सूचना पर मनासा थाना प्रभारी के, ऎल, डांगी की टिमने शिवनारायण पिता प्रभुलाल धोबी निवासी महागड को अवैध डोडा चुरा करीब 53 किलो के साथ एक हौंडा सिटी कर सहित गिरफ्तार किया, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है