नीमच। जिला कलेक्टर महोदय एवम पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचान के निर्देशन में अलसुबह मनासा क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा में पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कि गई जिसमें गाँव में दबिश के दोरान कई जगहों पर महुआ लहान ड्रमो में जमीन के अंदर छुपा पाया गया जिनकी मात्रा लगभग 1500 कि. ग्रा ,10 चालु हाथ भट्टी एवं 250 लीटर हाथ भट्टी शराब जप्त कि गई तथा आरोपियो पर आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया..
कार्यवाही में पुलिस थाना मनासा,कुकड़ेश्वर के निरीक्षक अनुराधा गिरवाल,उपनिरीक्षक आर एस भाबर, a.si एम एस बघेल,आरक्षक अमित शक्तावत, गौतम लाल शामिल रहे तथा आबकारी विभाग से सहायक जिला आबकारी अधिकारी जी एस रावत, आबकारी उपनिरीक्षक किरण निनामा, आकाश निकम,मुख्य आरक्षक जी एस राठौर, आरक्षक उमेश कल्याणी ,विष्णु यादव, चेतन राठौर का योगदान रहा।