निम्बाहेड़ा,2अक्टूबर वंडर सीमेंट लिमिटेड़ आर. के. नगर में आज दिनांक 2 अक्टूबर, 2018 राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं जन्म जयन्ती के अवसर पर कम्पनी परिसर में चित्तौड़गढ़ जिले का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित करवाया गया। जिसकी ऊंचाई 100 फीट हैं तथा इस पर 20ग30 फीट का राष्ट्रीय ध्वज लहरायेगा।
इस दौरान वंडर सीमेंट लि. के अध्यक्ष, श्री एस. एम. जोशी ने हर्ष जताते हुए कहा की वंडर सीमेंट लि. फेक्ट्री परिसर में इतनी ऊंचाई राष्ट्रीय ध्वज लहराते देख सभी का मन प्रफुल्लीत है, तथा हम सभी इतना विशाल राष्ट्रीय ध्वज देख अपने आप में गौरव की अनुभूति महसूस कर रहे हैं। इससे हममें कार्य स्थल पर एक नई उर्जा का विकास तो होगा ही, साथ हिय जिस प्रकार ध्वज लहरा रहा है, उसी प्रकार हम भी देश हित में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिये लगातार प्रेरित होते रहेंगे।
इस दौरान वंडर कम्पनी के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आर.के. नगरवासी आदि उपस्थित थे।