नीमचा यहां वर्षों पुरानी रेलवे की अंडरब्रिज समस्या का समाधान होने जा रहा है रेलवे स्टेशन के समीप स्थित बघाना अंडरब्रिज का काम जल्द ही शुरू होगा इसे लेकर 200 टन की दो क्रेन शहर में कमाल करने वाली हैा
16 जनवरी से शुरू हो जाएगा जिसके लिए पुनः से दो क्रेन मंगाई गई हैा जिसमें एक क्रेन 200 टन की है तो एक 225 टन की, इन दोनों क्रेनों की मदद से बघाना अंडरब्रिज में मेघा बॉक्स लगाए जाएंगेा अंडरब्रिज में मेघा बॉक्स फिट करने के लिए करीब चार घंटे से अधिक का समय लगेगा अंडरब्रिज में पहला काम मेघा बॉक्स लगाना है जिसके बाद छुट-मूट काम चलता रहेगा
ट्रैने भी बाधित-
बघाना अंडरब्रिज के निर्माणकार्य के दौरान चार घंटे से अधिक का समय लगेगा इस दौरान इन चार घंटो के बीच के समय में आने-जाने वाली ट्रैने भी बाधित होगी जिसके कारण ट्रैन में यात्रा करने वाले यात्रीयों को अपनी मंजिल तक जाने में कुछ घंटो की देरी हो सकती हैा
नीमच के बघाना निवासियों में खुशी की लहर-
अंडरब्रिज के निर्माणकार्य की खबर जैसे ही बघाना रहवासियों को लगी, तो यूं माने की बघाना की गलियों में जैसे खुशियां ही दौड पडी हो, बघाना निवासी कई सालों से इस परेशानी का सामना कर रहे थे जो कि कुछ ही दिनों के इंतजार में खत्म होने वाली हैा
2.61 करोड की राशि स्वीकृत-
जीं हा अंडरब्रिज के निर्माणकार्य के लिए 2.61 करोड की राशि स्वीकृत हुई हैा नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन ने बताया अंडरब्रिज कुल 2.61 करोड रूपए से तैयार होगा जिसकी राशि पूर्व में ही नगरपालिका ने रेलवे को जमा करा दी नीमच से छोटी सादड़ी बड़ी सादड़ी जाने वालो को इसका फायदा मिलेगा।