नीमच । बीती रात गायत्री मंदिर रोड नीमच स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स की दुकानों में हुए अग्निकांड से पीड़ित व्यापारियों के पास पहुंचे क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया । व्यापारियों को शासन के माध्यम से यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
ज्ञात हो कि, बीती रात तेजल मोबाइल शॉप, साड़ी शोरूम व अन्य दुकानों में भीषण आग लग गई थी जो शार्ट सर्किट के कारण होना बताया जा रहा है जिसमें कई दुकानों में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था । जिसका श्री परिहार द्वारा निरीक्षण किया एवं दुकानदारों की मांग पर घटना की निष्पक्ष जांच करा व्यापारियों को शासन के माध्यम से यथा सम्भव मदद का आश्वाशन दिया।
इस अवसर पर पार्षद राजेश अजमेरा, अनिल गोयल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व आमजन उपस्तिथ रहे ।