नीमच । विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत दलपतपुरा में सार्वजनिक सामुदायिक भवन लागत 07 लाख, ग्राम अघोरिया में सीसी रोड लागत 02 लाख, रामझर महादेव में सांस्कृतिक भवन निर्माण 1.5 लाख । सार्वजनिक चबूतरा निर्माण 75 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन ग्रामीणों की उपस्तिथि में सम्पन्न किया ।
इस अवसर पर विधायक परिहार ने कहा कि, भाजपा की शिवराज सरकार आज शहर को 24 घण्टे घरों में व 10 घण्टे गांवों में कृषि के लिए बिजली उपलब्ध कराई , आज छोटे से गांव में 70 लाख से अधिक के कार्य हुए है। पहले हम इस गांव में आते तो चूल्हे पर माताएं बहने चाय व भोजन बनाकर देती थी जंगल से लकड़ियां बिनने का कार्य होता था ।आज प्रधानमंत्री जी ने माताओ बहनों का मर्म समझा और घर-घर निःशुल्क गेस कनेक्शन देने का काम किया ।
कार्यक्रम के दौरान श्री परिहार द्वारा ग्रामीणों को जमीन के भुअधिकार पत्र वितरित किये।
ग्रामीणों ने अपने क्षेत्र की कई समस्याओं को भी श्री परिहार के समक्ष रखा, जिस पर श्री परिहार द्वारा सम्बन्धितों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, दक्षिण मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भाटी, विस्तारक भुपेंद्र शास्त्री , युवामोर्चा अध्यक्ष पुखराज जाट, सरपँच प्रतिनिधि मुकेश जाट, मण्डल उपाध्यक्ष शुभम शर्मा रहे उपस्तिथ । कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा एवं आभार पुखराज जाट द्वारा किया गया ।