नीमच 02 अक्टुबर 19 (केबीसी न्यूज)। राष्ट्र महात्मा गांधी का सपना था कि स्वच्छ भारत बने हम अपने आसपास घर को तो साफ करते है लेकिन देश के लिये नहीं सोचते है इसलिये प्लास्टिक मुक्त भारत का लक्ष्य इस अभियान से पूरा होगा । यह बात प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू लालवानी ने कही वे विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा लाल बहादुर शास्त्री एवं महात्मा गांधी की जंयती के अवसर पर 2 अक्टुबर को दोपहर 3 बजे इन्दिरा नगर में विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा आयोजित कपड़े की थैलिया वितरण कार्यक्रम के दौरान बोल रही थी उन्होने कहां कि देश के प्रधान सेवक नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए भारत वर्ष को कचरा व प्लास्टिक मुक्त करने करना चाहिये । उन्होने बताया कि प्लास्टिक में रखा खाना कई प्रकार से कैंसर का कारण बन रहा है वातावरण में प्रदुषण का एक बड़ा कारण प्लास्टिक है इसका बड़े स्तर पर उपयोग हो रहा है । हम सब के प्रयासों से ही स्वच्छता अभियान का लक्ष्य प्राप्त होगा । जिलाध्यक्ष रेशमा टिलवानी ने कहां कि आवारा पशु इन्हें खाकर अपनी जान गंवा रहे है उन्होने कहां कि यदि हम समय रहते हुए नहीं समले तो प्लास्टिक भविष्य में एक बड़े खतरे का कारण बनेगा ये पर्यावरण के लिये हानिकारक है । इस अवसर पर पूजा केवलानी ने भी अपने विचार व्यक्त किये । विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा इन्दिरा नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर कपड़े की थैलिया बांटकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक किया । इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम की प्रदेश उपाध्यक्ष मीनू लालवानी, जिलाध्यक्ष रेशमा टिलवानी, सचिव पूजा केवलानी, मधु केवलानी, सुहाना बदलानी, सोनिया छाबड़ा, जया अठवानी, पायल लालवानी, भारती अठवानी, भावना कस्तुरी आदि महिलाऐं उपस्थित थी।