(नीमच टाइम्स ) नीमच स्थित स्कीम नंबर 9 में शंकर ऑयल मिल के एक गोदाम जिसमें संजय तेल वाला का गोदाम है लाक डाउन के दौरान सुबह 3:00 से 4:00 बजे के बीच भीषण आग लग गई । जिसे बुझाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड को काफी मशक्कत करनी पड़ी । समाचार लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड और पुलिस नगरपालिका के टैंकर मौके पर मौजूद थे । आग क्यों लगी कैसी लगी यह बड़ा सवाल है । पड़ोसियों का कहना है लाकडाउन के चलते तेल की अफरा तफरी चल रही थी इसके चलते ही रात में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लगी मौके पर गोदाम मालिक पहुंच गए है ।