नीमच- नीमच शहर को धूल और मिट्टी भरा शहर कहे तो इसमें कोई बुराई नहीं होगी । क्योंकि वर्तमान में नीमच शहर की जो स्थिति है उससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है । शहर में चारों ओर भयंकर रूप से धूल का गुबार उड़ता नजर आता है । आम जनता इस धूल के गुबार से सांस की तकलीफ आंखों में जलन जैसी कई बीमारियों से परेशान है । सीवरेज लाइन और पेयजल आपूर्ति के लिए शहर में जगह-जगह सड़के खोदी गई परंतु उनकी सही तरीके से मरम्मत नहीं होने के चलते पूरा शहर धूल भरा शहर बन चुका है । गली गली मोहल्ले मोहल्ले में यह चर्चा है की कब नीमच शहर वासियों को इस धूल के गुबार से मुक्ति मिलेगी । नीमच नगर पालिका भले ही पेयजल एवं सीवरेज लाइन के लिए अपनी पीठ थपथपा रही हो परंतु जिस प्रकार धीमी गति से इन योजनाओं पर काम हो रहा है उससे आमजन परेशान है।