नीमच। सकल सिन्धी समाज व समस्त सिन्धी संगठनों द्वारा पूज्य सिन्धी पंचायत नीमच के तत्वावधान में कल 21जनवरी 2020, मंगलवार को प्रातः 10 बजे स्थानीय सिन्धी कॉलोनी स्थित शहिद हेमू कालानी चौराहे पर सिन्धी समाज के वीर सपूत शहिद हेमू कालाणी को पुष्प माल्यार्पण के साथ श्रद्धांजलि देकर शहीद दिवस मनाया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए समाज के मुखी (अध्यक्ष) मनोहर अर्जनानी ने समाज व आमजन से वीर सपूत शहीद की शहादत का पुण्य स्मरण करने के लिए अधिक से अधिक सँख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।