स्वर्गीय प्रहलादराय जी के छोटे भाई एवं स्वर्गीय गिरिवर जी मुरारी लाल जी मदन लाल जी के बड़े भ्राता एवं हेमंत सुधीर शरद सपन पीयूष कमल बहादुर रिंकू निलेश जितेश के बड़े पापा एवं और अनूप एवं दीपांशु अभिनव तुषार मयूर उद्धव कुंज कानू प्रियांश यश अमित गोलू डुग्गू एवं गोल्डी के दादाजी एवं *त्रिलोक कपूर (गोटू) वह संजय के पिताजी श्री बसंत भाई वर्मा* का दुखद निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक को *दोपहर 3:00 बजे* निवास स्थान 830 विकास नगर झूलेलाल मंदिर रोड से निकलेगी
-शोकाकुल झींगा परिवार नीमच