नीमच । श्रीमती सुमनलता धर्मपत्नि पूनमचन्द्र वर्मा का 55 वर्ष की आयु में 16 अक्टुबर को दोपहर में निधन हो गया । वे विगत कुछ समय अस्वस्थ चल रही थी उनका उपचार मुम्बई के चिकित्सालय में चल रहा था उनकी शवयात्रा आज गुरूवार 17 अक्टुबर को प्रातः 11 बजे उनके निज निवास गुमास्ता नगर, शिव मंदिर के पास, धनेरिया रोड़, बघाना से निकलेगी । उनका अंतिम संस्कार छोटी सादड़ी रोड़ स्थित मुक्तिधाम पर होगा । श्रीमती वर्मा अपने पिछे एक पुत्र चंदन वर्मा एवं दो पुत्रीया छोड़ गई है । उल्लेखनीय है कि श्रीमती सुमनलता वर्मा ने बघाना के समीप धनेरिया रोड़ स्थित रिटायर कालोनी, अमर कालोनी, जायसवाल कालोनी आदि अवैध कालोनियों को सड़क, बिजली, पानी की सुविधा दिलाने के लिये क्षेत्र में आयोजित एक माह तक चले आंदोलन के संघर्ष में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और परिणाम स्वरूप क्षेत्र को सड़क, बिजली, पानी की सुविधा भी मिली थी ।