जावी – जिला मुख्यालय से 12 किमी की दूरी पर कमल सरोवर के नाम से विख्यात नगरी जावी में जावी – सरवानिया महाराज मार्ग पर विराजमान चमत्कारिक श्री गुर्जरखेड़ा सरकार (सगस बावजी) और शिव स्वरुप नाथों के नाथ अगोरी नाथ का प्राचीन स्थान है यहां पर प्रति रविवार को चौकी लगती है। सैकड़ों की संख्या में भक्तजन प्रति रविवार को आते है और आनन्दमयी जीवन जीने का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त करते है। चैत्र नवरात्रि के अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 14 अप्रैल, नवमी रविवार को प्रातः 9 बजे से श्री गुर्जरखेड़ा धाम पर विधिविधान से मंत्रोपचार के साथ हवन होगा और दोपहर 12:15 बजे नवरात्रि की वाड़ी उठेगी। जिसमें चमत्कारिक श्री गुर्जरखेड़ा सरकार (सगस बावजी) और शिव स्वरूप नाथों के नाथ अगोरी नाथ वर्षभर घटित होने वाली घटनाओं के बारे में, बारिश, आँधी, तूफान, बाढ़, फसलों के भावों के उतार चढ़ाव सहित राजनीति हलचल सम्बन्धी भविष्यवाणी करेंगे। ग्राम जावी सहित अंचल के सभी भक्तजनों से अनुरोध है कि अधिकाधिक संख्या में रविवार को उपस्थित होकर धर्मरूपी महायज्ञ में आहुति देवें और अपने जीवन को धन्य बनावें।