नीमच। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा व सीएसपी दूध राकेश मोहन शुक्ल और नीमच सीटी थाना प्रभारी एन एस ठाकुर के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत सट्टा लिखते हुए आरोपी नीमच सिटी प्रताप चौक से सद्दाम पिता सलीम शाह निवासी हम्माल मोहल्ला नीमच सिटी को 420 रूपये नकदी सट्टा अंक पर्ची के साथ प्रताप चौक नीमच से गिरफ्तार किया।उक्त कार्रवाई में सराहनीय योगदान प्रधान आरक्षक प्रदीप टोप्पो आरक्षक देवीलाल डिगा आरक्षक सुभाष परमार आरक्षक विजय सिंह का रहा ।