नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत नीमच शहर में सड़कों पर कचरा डालने वाले, गंदगी फैलाने व खुले में शोच करने वालों व पॉलीथिन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में स्वच्छता भारत अभियान के दिशा निर्देशों अनुसार चालानी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत मंगलवार31 जुलाईको सड़क पर गंदगी करने व पॉलिथिन का उपयोग करने पर 16 व्यक्तियों पर 200-200 रूपये के चालान बनाये गये
उक्त जानकारी देते हुए नगरपालिका, नीमच के स्वास्थ्य अधिकारी श्री विश्वास शर्मा ने बताया कि मंगलवार को सड़क पर गंदगी करने पर दशरथ सेव भंडार, श्री श्याम चाट सेन्टर, जय माता दी टी स्ऑल, कैलाश नाश्ता सेन्टर, द्वारिका रेस्टोरेन्ट, जय कालिका मटन शॉप, श्री बालाजी ऑटो पार्टस, सतगुरू प्लायवुड, नयन मोबाईल शॉप, मोबाईल हाउस, लक्ष्मी एक्सरे, अग्रवाल गैस एजेन्सी, नाहर की दुकान व पॉलिथिन का उपयोग करने पर लक्ष्मी चाट सेन्टर, श्री होटल गोविन्दम्, आनंद किराना पर चालानी कार्यवाही की गई
उक्त कार्यवाही नपा के ऋषि कलोसिया, गोपाल नरवले द्वारा की गई। स्वास्थ्य अधिकारी श्री शर्मा ने शहर के नागरिकों और व्यवसाइयों को आग्रह किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति अपने मकान अथवा संस्थान के बाहर सड़क या नाली में कचरा फैकते पाया जाने, पॉलिथिन का विक्रय या उपयोग करने वाले, खुले में शौच करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी