मंदसौर। बुधवार रात्रि में मध्यम एवं लघु समाचार पत्र सम्पादक संघ के जिलाध्यक्ष औंकार सिंह (सार्जेण्ट) एवं सम्पादक रमेश माली (मंदसौर की क्रांति) पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरूवार को गांधी चौराहा से रैली निकालकर पुलिस कन्ट्रोल रूम पहुंची। जहां मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल को सौंपा गया । ज्ञापन में मांग की गई कि पत्राकारों पर आये दिन हो रहे हमलों से समूचा पत्रकार जगत आहत है। घटना की प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित समाजसेवी संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने घोर निंदा की।
जानकारी देते हुए सम्पादक संघ कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह रानेरा ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात्रि को चार अज्ञात हमलावरों ने बालागंज क्षेत्र स्थित शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने ओंकारसिंह एवं रमेश माली पर जानलेवा हमला किया जिससे उन्हें गम्भीर चोंटे आई। घटना के विरोध स्वरूप 4 अक्टूबर गुरूवार को मीडिया जगत के साथ मिलकर सामाजिक संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने गांधी चौराहा से रैली निकालकर पुलिस कंट्रोल रूम पर सीएसपी राकेश मोहन शुक्ल को ज्ञापन सौंपा। रैली के दौरान पत्रकारों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपराधियो के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
ज्ञापन में मांग की गई कि पत्रकारों के उपर लगातार हो रहे हमलों और उनकी कार्यो को बाधित करने के प्रयासों पर प्रशासन ठोस कार्यवाही करें एंव भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृति न हो । हमलावरों को चिन्हित कर एंव हमले के षड़यंत्रकारियों को भी प्रकरण में शामिल किया जाए । इस पूरे घटनाक्रम में आसपास लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरों की भी सूक्ष्मता से जांच करते हुए समाज में फैले भूमाफिया और उनके गुर्गो पर अंकुश लगाया जाए । आम नागरिक एंव पत्रकारों में जो भय का माहौल निर्मित किया जा रहा है उसे दूर किया जाए। ज्ञापन में इस कायराना हरकत के लिए समस्त पत्रकार जगत जिसमें प्रिन्ट एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेब मीडिया सहित जिलेभर से आए समाजसेवी, राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने कड़ी भृत्सना की है । इसके साथ ही ग्रामीण एंव तहसील स्तर के पत्रकारों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की । रैली के दौरान पत्रकारगण सर्वश्री नेमीचंद राठौर, आशुतोश नवाल, आलोक शर्मा, ओमप्रकाश बटवाल, पुष्पराज सिंह राणा, संजय लोढ़ा, गायत्री प्रसाद शर्मा, युवराजसिंह चौहान, डॉ प्रीतिपालसिंह राणा, आकाश चौहान, महावीर जैन, मनीष पुरोहित, अजय बड़ोलिया, आशीष नवाल, राहुल सोनी, शैलेन्द्र सिसोदिया, भारतसिंह तोमर, अनिल सोनी, संजय भाटी, सुरेश भाटी, अनिल जोशी, उमेश नेक्स, ललित पटेल, योगेश पोरवाल, एहसान अजमेरी, संजय सोनी, चरण राजपाल, निलेश भारद्वाज, देवेन्द्र यादव, मनोहर सोलंकी, निखिल चरेड़, आबिद मिर्जा बेग, अल्लानूर मंसूरी, मोहसीन कुरैशी, जफर कुरैशी, जितेन्द्र सिंह सौलंकी, विपीन चौहान, सचिन जैन, प्रहलाद शर्मा, शैलेन्द्र सिंह राठौर, अभिषेक अरोरा, राजनारायण लाढ़, पंकज परमार, जफर कुरैशी, प्रांजल शर्मा, गुलाब गोयल, रमेश चौहान, दशरथ गरासिया, रवि शर्मा, शेलेन्द्रसिंह राठौर, विजेन्द्र फांफरिया, राजेश मालू, सलमान कुरैशी, शाहीद, सोनू गुप्ता, राजेश परमार, बबलू सूर्यवंशी, भेरूलाल खजूरिया, मम्मा शाह, शाहरूख मिर्जा, गौरव मुजावदिया, नितिन गेहलोत, रामप्रसाद वर्मा, जगदीश वसुनिया, कमलेश गड़िया, राकेश भाटी, गौरव त्रिपाठी, सूरजमल राठौर, अरविन्द जोशी, इब्राहिम अजमेरी, प्रतापसिंह देवड़ा, दशरथ चौहान, दिलीप सेठिया, प्रकाश बंसल, जगदीश पण्डित, हरीश गुप्ता, नरेन्द्र ब्रिजवानी, राकेश सेन, जितेश जैन, गौरव जोशी, मोहन सेन कछावा, सूरजमल राठौर, हरीश गुप्ता, दरबार सिंह कुमारी, लाल मोहम्मद, मुकेश नीडर, डॉ स्वपनिल ओझा, चरणसिंह चौहान, जगदीश चौहान, मुकेश आसलिया, गोरधनमाली, अरविंद जोशी, प्रमोद जैन, डी के गरासिया, दीपक शर्मा, बीएल दमानिया सहित सामाजिक क्षेत्र से सर्वश्री राजेन्द्र सिंह गौतम, विनय दुबेला, सरपंच विपिन जैन, परशुराम सिसौदिया, विनोद मेहता, अजीजुल्लाह खान, गोपालसिंह राजावत, भरत जोशी, अशांशु संचेती, सोनू जोशी, जितेन्द्र व्यास, चेतन जोशी, गजराज सिंह, बालाराम गुर्जर, हेमन्त बुलचन्दानी, कुणाल श्रीवास्तव, शैलेन्द्र बघेरवाल, नवीन खोखर, मनीष जैन, जावेद असंारी, गोठी ठाकुर, जितेन्द्र व्यास, कमलेश नागदा, किशोर कोठारी, भरत वसीठा, किशोर आंनद, दिलीप व्यास सहित अनेक गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन एवं आभार प्रदर्शन राजेश पाठक ने किया।