मनासा। ग्राम मालखेड़ा में सरपंच पुत्र द्वारा एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। मनासा पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह करीब 5 बजे एक 19 वर्षीय युवती गोबर डालने जा रही थी तभी सरपंच पुत्र गोपाल उर्फ बाबू पिता श्यामलाल सुरावत ने बुरी नियत से उसे पकड़कर अश्लील हरकतें कीं। युवती ने विरोध किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग निकला। युवती को मनासा के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।