भैया, बहिनों द्वारा निर्मित गणेशजी की मूर्ति की स्थापित….
चडोल – प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सरस्वती शिशु मंदिर चडोल में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के शुभारंभ पर श्री चारभुजानाथ मन्दिर परिसर में विद्यालय के भैया, बहिनों द्वारा हस्तनिर्मित प्रतिमा का विधिपूर्वक पूजन कर स्थापना की गई। सर्वप्रथम पं. तेजपाल प्रधान ने मंत्रोपचार के द्वारा गणेशजी का आह्वान किया और संयोजक भरत कुमार धाकड़ एवं संयोजक मण्डल सदस्यों में वरिष्ठ समाजसेवी मांगीलाल धाकड़, जगदीशचंद्र शर्मा, मांगीदास बैरागी, संस्था के प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार ने विधिपूर्वक पूजन कर गणेशजी की स्थापना की। ततपश्चात सभी समिति सदस्यों, ग्रामीणजनों एवं भैया, बहिनों ने विध्नहर्ता गणेशजी की आरती की और श्री गजानन महाराज का गगनभेदी जयघोष किया फिर प्रसाद का वितरण हुआ। दस दिवसीय गणेशोत्सव में प्रतिदिन रात्रिकालीन कार्यक्रमों की धूम रहेगी। भैया, बहिन आकर्षक डांडिया रास का प्रस्तुतिकरण करेंगे। जनमानस एवं मातृशक्ति द्वारा जागरण का आयोजन किया जाएगा