नीमच। बीते सोमवार की देर रात्रि में स्थानीय स्किम नम्बर 9 निवासी मुकेश उर्फ कल्ला पिता रामप्रसाद ग्वाला 40 साल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर पर सल्फास का सेवन कर लिया। ततपश्चात परिजन गम्भीर अवस्था में उसे लेकर जिला चिकित्सालय पहुँचे। जहाँ अलसुबह उसकी मौत हो गई।बाद में मृतक के शव को पीएम रूम में रखवा दिया गया।