गिरदौड़ा (दिलीप पाटीदार) विद्या भारती के निर्देशन में ग्राम भारती शिक्षा समिति मालवा के मार्गदर्शन में नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मन्दिर गिरदौड़ा में शारदीय नवरात्री की पावन बेला में नवदुर्गा की स्वरूप कन्याओं का पूजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य कैलाश नागदा ने बताया कि सर्वप्रथम सभी कन्याओं के चरण धोकर उनका पूजन किया गया और उन्हें फल, उपहार भेंट किए और अंचल में सुख शांति समृद्धि की कामना के लिये आशीर्वाद लिया। सभी कन्याओं की आरती की गई और फिर प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में आचार्य परिवार, भैया, बहिन सहित हितचिंतक बन्धु उपस्थित थे।