चडोल – नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर की तहसील स्तरीय एकल, दलीय एवं बौद्धिक क्रीड़ा स्पर्धा सरस्वती शिशु मंदिर दड़ौली में सम्पन्न हुई। क्रीड़ा स्पर्धा में ग्राम भारती जिला सचिव देवीलाल धाकड़, जिला समिति सदस्य बालचंद पाटीदार, तहसील प्रमुख विष्णु पाटीदार के आतिथ्य में एवं संकुल प्रमुख धामनिया केशुराम रावत, संकुल प्रमुख रतनगढ़ लोकेश शर्मा, सह-संकुल प्रमुख खोर प्रहलादसिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में क्रीड़ा स्पर्धा अंतर्गत बौद्धिक के चित्रकला में सरस्वती शिशु मंदिर चडोल के भैयाओं ने बाजी मारी। सशिमं चडोल के शिशु वर्ग में सत्यनारायण धाकड़ और बाल वर्ग में रोशन लोहार ने चित्रकला में अपना हुनर दिखाकर क्रीड़ा स्पर्धा में विजयश्री हासिल की। दोनों भैयाओं के विजयश्री होने पर प्रभारी प्रधानाचार्य दिलीप पाटीदार व संयोजक मण्डल सदस्यों ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।