डीकेन (दिलीप पाटीदार) नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर डीकेन में शिशु भारती का गठन किया गया इसमें शिशु भारती अध्यक्ष आयुष मोड़ीराम पाटीदार, उपाध्यक्ष अनिल दीपक पाटीदार, सचिव वर्षा विनोद पाटीदार, क्रीडा प्रमुख संदीप गौड़, जल प्रमुख बलवंत राजमल गुर्जर, उत्सव प्रमुख विशाल शिवलाल राठौर, स्वच्छता प्रमुख राजेश रामलाल भील, चिकित्सा प्रमुख नेहा देवीलाल पाटीदार, अनुशासन प्रमुख कुसुम घनश्याम प्रजापत, प्रार्थना प्रमुख शीतल बिलासीराम पाटीदार, गणवेश प्रमुख साक्षी रानू प्रकाश पुरोहित, खोया पाया विभाग ट्विंकल रामनारायण पाटीदार, अतिथि सत्कार प्रमुख संजना संदीप गोयल, साज सज्जा प्रमुख हर्षित लालाराम मेघवाल को दायित्व दिया गया उक्त जानकारी प्रधानाचार्य प्रहलाद चंदेल ने दी ।