सरोदा (दिलीप पाटीदार) मालवा ग्रामीण शिक्षा समिति द्वारा मार्गदर्शित नीमच जिला ग्राम विकास शिक्षण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर सरोदा में गुरू पूर्णिमा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम विद्यालय में हवन किया गया और नवप्रवेशी भैया बहिन का विद्या आरम्भ संस्कार कार्यक्रम स्लेट पर ॐ लिखाकर किया गया आचार्य परिवार को विद्यालय गणवेश भेंट कर सम्मान किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपसरपंच ओंकारलाल धाकड़ सरोदा, संयोजक नन्दलाल धाकड़, समाजसेवी गुलाबसिंह सिसोदिया, रंगलाल धाकड़ उपस्थित थे कार्यक्रम में विशेष रूप से आचार्य परिवार में सरोज शर्मा, कांति धाकड़, अवंतिका नागदा, रिंकू कुंवर, जितेन्द्रसिंह, जमना धाकड़, गंगा धाकड़, कृष्णा पाटीदार से उपस्थित थे कार्यक्रम का प्रभावी संचालन व आभार प्रधानाचार्य प्रहलादसिंह राठौड़ ने किया ।