राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी पहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत् सहायता राशि के चेक वितिरित किये।
निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी समिति परिसर में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के सहकारिता एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना 2009 के तहत् कृषि कार्य करते हुए किसानों की मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रितों सरथल निवासी अनिता कुंवर,भेरुखेड़ा निवासी मोना नायक,बाड़ी निवासी गेहरीलाल कुमावत,बरड़ा निवासी सीताबाई जटिया, झाड़ोली भदेसर निवासी गंगा बाई लोहार, कनेरा निवासी पार्वतीबाई धाकड़, साकरिया निवासी टीना मेघवाल, बेनीपुरिया निवासी मुन्नीबाई बलाई, कन्थारिया निवासी सुखीबाई जाट,अरनोदा निवासी नारायणी बाई गमेती एवं एकलिंगपुरा निवासी घीसी बाई गायरी को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि के चेक वितरित किये वहीं अंग-भंग होने पर सरथल निवासी शम्भूलाल गुर्जर को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि का चेक दिया। इस अवसर पर सहकारिता मंत्राी आंजना ने निम्बाहेड़ा कृषि उपज मंडी में काम करने वाले 125 हम्मालों को लाईसेन्स भी वितरित किये।
ज्ञातव्य है कि कृषि कार्य करते हुए किसान की मृत्यु हो जाने या अंग-भंग हो जाने की स्थिति में राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दिये जाने के लिये कांग्रेस की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना 2009 प्रारम्भ की थी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस महामंत्राी गोपाललाल आंजना, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोहरलाल वीराणी, सीधी खरीद क्रेता व्यापार संघ अध्यक्ष बाबूलाल आंजना,जिला कांग्रेस सचिव भोपराज टांक,कांग्रेस एस. टी. प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोहरसिंह मीणा,पूरणमल जैन,कांग्रेस अल्प संख्यक प्रकोष्ठ जिला सचिव बाबू खां मेव,उपखण्ड अधिकारी पंकज शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक जगराम मीणा, नीतेश आंजना सहित कृषि उपज मंडी के व्यापारीगण एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
कृषि उपज मंडी परिसर में कार्यक्रम स्थल पर पंहुचने पर सहाकारिता मंत्राी आंजना का मंडी संचिव कुन्दनसिंह देवल,महेश काबरा,श्रखभ वीराणी, उमराव हींगड़,धर्मेन्द्र मारु,श्याम सुन्दर भराड़िया, हम्माल संघ अध्यक्ष अली शेर,अहमद हुसैन एवं मंडी समिति के कर्मचारियों ने अ्रगवानी कर स्वागत- अभिनन्दन किया।