नीमच -पोषण पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की किशोरी बालिकाओं को ओर अन्य सभी बच्चों को पोषण आहार का महत्व समझाया सैक्टर परवेक्षीका श्री मति शोभा कोडवत मेडम ने सभी बच्चों को पोषण आहार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का उदेश्य पठाशाला में पढ़ने वाले बच्चों को पोषण आहार के बारे में जानकारी देने के लिए ओर किशोरियों को सही दिशा में पोषण के प्रति जागरूकत करना है बच्चों को भोजन में हरी पीत्तेदार सब्जियों, दालें मोसमी सब्जी ओर फल अंडा, दूध, दही चावला खाना चाहिए ओर खाने के बाद विटामिन सी युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए और आयरन का महत्व समझाया खून की कमी के कारण होने वाले लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए पोषक तत्वों से युक्त भरपूर मात्रा में भोजन करना चाहिए
जो बच्चो के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए जरुरी है कार्यक्रम वार्ड नंबर 2 केन्द्र 2 मे सचालित पेराडाई स पब्लिक स्कूल में किया गया. जिसमें स्कूल के प्राचार्य श्रीलक्ष्मी नारायण जी नागदा, संजय नागदा, प्रियका मेडम ओर शिक्षिकाए उपस्थित थी आगनवाड़ी कार्यकर्ता अर्चना परमार ने समझाया कि कुपोषण से बचने के लिए हमें संतुलित भोजन करना चाहिए ओर कहा की रंग बिरंगी थाली हो सबके चेहरे पर लाली हो प्राचार्य जी ने कहा कि सभी बच्चों को पोषण आहार के बारे समझाया अंत में आगंनवाडी कार्यकर्ता चंद्रकला गायरी द्वारा सभी का हार्दिक आभार प्रकट किया
अंत मे बच्चों से पोषण आहार के बारे में प्रशन पूछे गए ओर सही उत्तर देने वाले बच्चों को पुरूस्कार भी वितरित किया गया