मनासा। केंद्र सरकार द्वारा एसटी-एस एक्ट के विरोध में सपाक्स समाज में नगर में अन्नपूर्णा मंदिर के सामने सांसद सुधीर गुप्ता का काले झंडे बता का पुरजोर विरोध किया। सपाक्स समाज के कार्यकर्ता 4:00 बजे से अन्नपूर्णा मंदिर के बाहर सांसद सुधीर गुप्ता का इंतजार करते रहे थे। 5:30 बजे तक सांसद गुप्ता नगर में द्वारकापुरी में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम में व्यस्त रहे। उनको सपाक्स समाज के विरोध की खबर लग गई थी इसको देखते हुए भी वह आने से कतराते रहे थे। विरोध प्रदर्शन को लेकर 200 की संख्या में सदस्य मौजूद रहे। जब सपाक्स समाज को सांसद गुप्ता के नगर में घाटी मोहल्ला में भाजपा के कार्यकर्ता के घर होने की सूचना मिली, तो तुरंत अपने मोटरसाइकिल के साथ सपाक्स समाज के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और सांसद बाहर निकलो सुधीर गुप्ता मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। जिसमें काफी समय तक सांसद बाहर नहीं आए और भारी भीड़ को देखकर घबरा गए इसको लेकर तत्काल थाने फोन लगाया जहां से फोर्स बुलाई गई उसके बाद सांसद बाहर आए और सपाक्स समाज को कहने लगे कि इसमें से कांग्रेस के भाई अलग हो जाए जिसको लेकर सांसद का भारी विरोध होने लगा। तो सांसद ने भारत माता की जय वन्देमातरम के नारे लगाकर माहोल शांत करने मे लगे। इस पर एक सपाक्स कार्यकर्त्ता ने कहा कि आपको यहां भारत माता के नारे लगाने के लिए नही बुलाया है। आप जवाब दो ये बिल पारित क्यों हुआ, पर वे कुछ स्पष्ट जवाब नही दे पाये।