नीमच शहर के प्रत्येक घर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराने के से संचालित मिशन तिरंगा अभियान अपने दूसरे चरण में पहुंच चुका है आज मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एवं नीमच के लोकप्रिय विधायक दिलीप सिंह परिहार ने युवाओं द्वारा संचालित मिशन तिरंगा में सहभागिता की व मिशन की सराहना करते हुए शहर की जनता से अपील की के सभी आने वाली 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा ध्वज फहराएं, उन्होंने मिशन तिरंगा से जुड़े सभी युवाओं की सराहना करते हुए इस प्रकार का अभियान चलाने पर साधुवाद दिया एवं हर संभव मदद की बात कही एवं अपने अपने निवास पर फहराने हेतु तिरंगा भी लिया। मिशन तिरंगा 15 जुलाई से अलग-अलग विद्यालय, महाविद्यालय, संस्थाओं में पहुंचकर शहर की जनता को तिरंगा फहराने का संकल्प दिला रहा है। आज दोपहर 3 बजे युवाओं ने सांसद एवं विधायक को तिरंगा लगाने का संकल्प पत्र भरवाकर मिशन तिरंगा की सील भी लगाई। इस अवसर पर मिशन तिरंगा से जुड़े युवा नेता आयुश कोठारी, अनुज चौहान, सचिन पाराशर, अतुल कौशल, जयेश सेठिया, कपिल जाजू, कपिल तिवारी, ईशान तुगनावत, आदित्य जांगड़े सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।