नीमच । आज भाजपा के मन्दसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा उम्मीदवार सुधीर गुप्ता द्वारा आज दिनांक 29 अप्रैल को मन्दसौर में अपना नामांकन फार्म भरेंगे ।
नीमच भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित तीनो विधानसभा क्षेत्रों के विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, दिलीप सिंह परिहार, अनिरुद्ध माधव मारू के नेतृत्व एवं जिला महामंत्री वीरेंद्र पाटीदार, श्याम काबरा, बंसीलाल राठौर के दिशा निर्देशन में मन्दसौर स्तिथ दयाल वाटिका,दशपुर कुंज मन्दसौर से आज प्रातः 09:30 बजे बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्तिथि में रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुँच अपना नामांकन जिलाधीश को जमा करेंगे।
जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री ने सभी मण्डल पदाधिकारी, लोकसभा चुनाव प्रभारी, मोर्चो, मोर्चो प्रकोष्ठों के पदाधिकारियो, जनप्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में मन्दसौर पहुँचने का आह्वान किया है ।
उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने दी ।