नीमच। नीमच जिले के एक दिवसीय दौरे पर आये पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही नजारा देखने को मिला ! दरअसल सिंधिया जावद कृषि उपज मंडी में आमसभा को सम्बोधित करने के बाद प्रसिद्ध महामाया भादवामाता के दरबार में पहुंचे और भादवामाता के दर्शन कर उसके बाद सीधे मनासा पहुंचे जहा पर सिंधिया एक अलग ही अंदाज में दिखे, सिंधिया मनासा से स्वयं ट्रैक्टर चलकर यहाँ पर आयोजित सभा स्थल पर पहुंचे। इस दौरान हजारो की संख्या में उनके साथ जनसैलाब दिखाई दिया वही इस नज़ारे को देख कर सब अचंभित रह गए।