देश की संसद में नागरिकता संशोधन कानून पास होने के बाद से विभिन्न राजनीतिक दलों तथा संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध के जवाब में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सीएए के समर्थन में जन जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक कर रही है। नीमच जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान से रविवार को भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में विशाल जागरूकता रैली निकाली गई, जो नगर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी । रैली में शामिल हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीए के समर्थन में नारेबाजी की । भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाए । नागरिकता संशोधन कानून को देश हित में बताते हुए देशवासियों को इसके प्रति किए जा रहे खड़ यंत्र के लिए सजग किया, इस अवसर सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहें है