नीमच। स्वर्णकार समाज के वरिष्ठ स्वर्णकार समाज के कार्यकारिणी सदस्य सुरेश कुमार वर्मा, एल्कोलाइड फेक्ट्री से सेवानिवृत्त सेवाभावी मिलनसार धार्मिक प्रवृत्ति के धनी नीमच प्रतिष्ठित फर्म नथमल पन्नालाल सर्राफ संचालक, जिला सर्राफा एसोसिएशन के सचिव रवि वर्मा के पुज्य पिताजी सुरेश कुमार वर्मा का 75 वर्ष की आयु में मंगलवार को दोपहर 1.00 बजे निधन हो गया हैं। स्वर्गीय संतोष वर्मा के छोटे भ्राता अशोक वर्मा के बड़े भ्राता थे। गजेन्द्र वर्मा (बिल्लू) के चाचा जी राजेश वर्मा, रितेश, मनीष, प्रदीप (मोन्टु) व संदीप के ताऊजी एवं पवित्र, मंथन के दादाजी थे। सुरेश कुमार वर्मा की अंतिम यात्रा आज बुधवार दिनांक 01.05.2019 को निजी निवास भोलाराम कम्पाउण्ड शिव मंदिर के पास से, निकाली जायेगी।