मन्दसौर। दलौदा। ग्राम सातलखेडा कुचरोद के पास सूखे कुये मे 10 वर्ष बालक कृष्णपाल पिता विक्रम गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर दलौदा चौकी की 108 एम्बुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची वहा बालक की स्थति गंभीर थी 108 एम्बुलेंस स्टाॅफ इमरजेन्सी मैडिकल टेक्नीशियन विनीत सगवालिया ने बच्चे को तुरंत एम्बुलेंस मे लैटाया और आक्सीजन दैते व सक्शन करते हुये तुरंत धुन्धडका अस्पताल पहुंचाया परंतु बच्चे ने अस्पताल पहुंच कर दम तौड दिया ।