सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही थी कल जिन नामो को दिल्ली भेजा गया था उनमे से कुछ नामो पर मोहर लगना शुरू हो चुकी है,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहला और बड़ा नाम मालाहेडा का सामने आ रहा है कि मनासा के लिए उनका रास्ता साफ हो गया है।इससे कयास लगना शुरू हो गए है कि अब उन्ही नामो पर मुहर लग सकती है जो की कल दिल्ली भेजे गए थे जिसमें सुवासरा से हरदीप सिंह डंग, मन्दसौर से विपिन जैन, मल्हारगढ़ से परशुराम सिसोदिया,मनासा से विजेंद्र मालाहेड़ा,जावद से सत्तू पाटीदार,नीमच से उमराव सिंह गुर्जर और गरोठ विधानसभा से सुभाष सोजतिया का टिकट अब लगभग तय हो चूका है।