नीमच, सेन समाज ने सेन जयंति धुमधाम से मनाई है, इस दौरान समाजजनों ने भव्य वाहन रैली निकाली है, साथ ही जयंति के उपलक्ष्य में समाजजनों द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा सैन समाज पिछले कई वर्षो से सेन जयंति धुमधाम से मनाता आया है, इसी उपलक्ष्य में इस वर्ष भी समाजजनों से जयंति को धुमधाम से मनानें का निर्णय लिया है, इसी क्रम में समाजजनों ने मंगलवार सुबह वाहन रैली का आयोजन किया, वाहन रैली स्थानिय जयसिंहपुरा रोड स्थित नारायणी माता मंदिर परिसर से माता की पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई, रैली मंदिर परिसर से शुरू होकर स्कीम नंबर 9, गणेश मंदिर, चुडी गली, घंटाघर, नयाबाजार, बारादरी, फव्वारा चौक, कमलचौक, विजय टॉकिज व एलआईसी होते हुए स्कीम नंबर 36 स्थित सेन वाटिका पहुंची
वाहन रैली के दौरान मनीष तंवर, चमन सैन, मनीष गेहलोत, रवि राठौर, भंवर सेन, लोकेश देवडा, विशाल तंवर, सोनू गेहलोंत, अरूण सेन व राहुल सेन सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद रहे
सेन जयंति के चलतें बुधवार को समाजजनों द्वारा नारायणी माता मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद समाजजनों के लिए महाप्रसादी का आयोजन भी होगा