नीमच। समीपस्थ ग्राम सावन के यहां स्कूली बच्चो से भरी वैन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर व मौके पर ड्राइवर स्कूल की वेन छोड़कर फरार हो गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बबलू पिता गोपाल सांखला उम्र 20 वर्ष निवासी सावन अपनी बाइक से गांव से रोड की तरफ आ रहा था तभी नीमच से मनासा की तरफ से आ रही स्कूली वेन RJ09UA7734 ने बाइक सवार को टक्कर मारी व साथ ही मोके पर स्कूली बच्चों से भरी वेन पलटी खा गई व ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की मदद से स्कूली बच्चों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि करीब 10,12 स्कूली बच्चे वेन में सवार थे जिनको भी चोट भी आई।