नीमच । राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर नगरपालिका परिषद नीमच द्वारा जिला फुटबाल संघ के तत्वाधान में 1 से 15 अगस्त 18 तक दशहरा मैदान पर स्वतंत्रता दिवस फुटबाल प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी जिला फुटबाल संघ सचिव मुरारीलाल सुराह ने बताया कि प्रतियोगिता क्वालीफाई एवं फाइनल राउण्ड में आयोजित की जाएगी । प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपने क्लब की इंट्री 29 जुलाई 2018 को सुबह 10 बजे तक जिला फुटबाल संघ कार्यालय एवं परमार स्र्पोट्स पर जमा करवाएं । निर्धारित समय पर इंट्री नहीं करवाने पर क्लब पर जवाबदारी रहेगी अंतिम दिनांक के बाद इंट्री नहीं ली जाएगी ।