नीमच यहां पिछले दिनों बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में आज कोतवाली पुलिस ने शालू सुल्ताना को गिरफ्तार कर लिया जबकि रंजना नागदा सहित पांच आरोपियों की तलाश में छापामार कार्रवाही जारी है
गौरतलब है की नीमच में हनीट्रैप का चौकाने वाला मामला सामने आया था जिसमे जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हाजी बाबू सलीम के बेटे वासिम चौपदार को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर रंजना नागदा नामक युवती ने तीन लाख रूपए ऐंठ लिए और पांच लाख रूपए की और मांग रखी और कहा की यदि रूपए नहीं दिए तो वह उसका वीडियो वाइरल कर देगी.
जिसपर कोतवाली पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए रंजना नागदा और उसके पांच साथियों के ख़िलाफ धारा 327, 384, 386, 323, 506 और 34 में प्रकरण दर्ज कर लिया था
रंजना और उसके साथियो की तलाश जारी थी जिसमे आज शालू सुल्ताना पुलिस के हत्थे चढ़ गयी सबसे ख़ास बात यह है की युवती रंजना नागदा विगत कई सालो से हनीट्रैप के गेंग को ऑपरेट करती आ रही है इसके के खिलाफ नीमच मंदसौर में कई मामले दर्ज होने के बावजूद यह क़ानून को ठेंगा दिखाती रही है
लेकिन इस बार एसपी राकेश कुमार सगर के सख्त रवैये के कारण पुलिस रंजना नागदा के पूरे रैकेट का पर्दाफ़ाश कर के ही दम लेगी.