करण नीमा । नीमच । नीमच के सुप्रसिद्ध होटल एवं मैरिज गार्डन राज पैलेस में आज सुबह एक महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई । बताया जा रहा है कि महिला निंबाहेड़ा से अपने बेटे की शादी के लिए होटल राज पैलेस में आई हुई थी और शादी के आज और कल विभिन्न कार्यक्रम होने थे । परंतु महिला की अचानक बेसमेंट में लाश मिलने से सनसनी फैल गई । पुलिस मौके पर पहुंच गई है एवं पुलिस जांच में जुट गई है । महिला के परिजन महिला की हत्या के आरोप लगा रहे हैं । वही पुलिस हत्या एवं दुर्घटना दोनों ही पहलुओं पर जांच कर रही है ।