नीमच । नारकोटिक्स की नीमच ईकाई ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति से 1 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
घटना की विस्तृत जानकारी के अनुसार दिनांक 27 फरवरी को उपनिरीक्षक मोहम्मद रउफ खान नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई जिस पर कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद पिता धरासिंह डांगी उम्र 22 साल निवासी ग्राम सुवाखेडा थाना जावद, जिला नीमच के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ अफीम 1 किलो 900 ग्राम मय मोटरसाईकिल के जप्त की गयी। जिसे विधि अनुरूप कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफतार किया गया व अपराध क्रमांक 11/19 धारा 8/18 एनडीपीस एक्ट का दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया।
आरोपी से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीफ की अंतराष्ट्रीय काले बाजार में किमत 2,90,000 रू आंक गयी है।
उपरोक्त कार्यवाही में नारकोटिक्स प्रकोष्ठ नीमच के उपनिरीक्षक रउफ खान, प्र.आर के.के परिहार, आर. जुल्फीकार खान, आर. विरेन्द्रसिंह, आर. लाखनसिंह हाडा का योगदान सराहनीय व महत्वपूर्ण रहा । साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक द्वारा पुरी टीम को पुरूस्कृत करने हेतु कहा गया ।