मंदसौर। जिले में फरार अपराधियों की धरपकड़, आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट गुंडा लिस्ट खोलने, बदमाशों के अतिक्रमण ध्वस्त करने एवं अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। इसके तहत 12 बोर देशी कट्टे के साथ एक बदमाश को पकड़ा गया है। इसके अलावा अवैध हथियारों के साथ छह और 26 को अवैध शराब का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि इस दौरान 51 फरार वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है। राधेश्याम पिता नानुराम बागरी निवासी नौगांवा को 12 बोर के देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। नारायणगढ़ थाने के प्रकरण में सात वर्षों से फरार दो आरोपित नाहरसिंह पिता रूपसिंह सौधिया राजपूत एवं बहादुरसिंह पिता नाहरसिंह सौंधिया राजपूत दोनों निवासी छोटी गुड़भेली को भी गिरफ्तार किया गया है।