नीमच। रेल प्रशासन द्वारा नागरिकों की मांग पर आखिरकार महूं- भीलवाड़ा डेमू ट्रेन का संचालन 16 तारीख मंगलवार से शुरू करने की रेलवे द्वारा योजना है मिली जानकारी के अनुसार मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय द्वारा डेमो चलाने के प्रपोजल को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है रेल प्रशासन द्वारा पहले से ही इन गाड़ियों का मेंटेनेंस व नंबरिंग का कार्य किया जा रहा था ट्रेन का समय और स्टॉपेज पहले की तरह रहने की संभावना है स्पेशल गाड़ी के रूप में चलने के कारण पूरी गाड़ी रिजर्व्ड रहेगी यानी यात्रियों को एक दिन पहले रिजर्वेशन कराना होगा इसके लिए किराया भी संभवत एक्सप्रेस का रहेगा इसकी घोषणा रेल प्रशासन द्वारा सोमवार को की जाएगी
यह उल्लेखनीय है कि 22 मार्च 2020 के बाद लगभग 11 माह से रेल यात्री गाड़ियां बंद पड़ी है जो धीरे-धीरे स्पेशल के रूप में रेलवे द्वारा चलाई जा रही है जबकि नागरिकों की मांगे है कि 21 मार्च 2020 के पहले जिस तरह यात्री गाड़ियां चल रही थी उसी तरह चलाया जाए जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होगी
टिकट बुकिंग भी शुरू की जाए यात्रियों की मांग है कि रेल प्रशासन द्वारा टिकट बुकिंग भी शुरू की जाए जिससे यात्रियों को यात्रा करते समय टिकट उपलब्ध होगा तो रेलवे को भी आमदनी बढ़ेगी क्योंकि गरीब मध्यमवर्ग अचानक आना-जाना करता है और इस रिजर्वेशन के झंझट से दूर रहता है इसलिए रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधा को देखते हुए जनरल टिकट की व्यवस्था करें चाहे तो उसमें ₹15 सुपरफास्ट के अतिरिक्त लेकर यात्रा करने की अनुमति दें जिससे रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी और नागरिकों को यात्रा करने में सुविधाजनक रहेगा।