नीमच, शुक्रवार की दोपहर उपनगर बघाना खेड़ापति बालाजी रोड़ निवासी किशन उर्फ कृष्णा पिता दिनेश धोबी 16 साल ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही मकान के ऊपरी मंजिल पर बने जंगले से फांसी का फंदा गले में डाल अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के समय परिजन काम पर गए हुए थे व उसकी दादी अकेली घर पर नीचे मौजूद थी। बाद में खबर लगने पर आस पड़ोसी इकठ्ठा हो गए व बालक को तुरंत फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गए। जहाँ उपस्थित डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर बघाना पुलिस भी जिलाअस्पताल पहुंची जहां पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया है, अब पुलिस ने मामलें की जांच शुरू की है मौसी के यहां से दो दिन पहलें लौटा- जानकारी के अनुसार यह भी सामनें आया है कि मृत युवक राजस्थान के छोटीसादडी में अपनी मौसी के यहां रहता था और वहीं पढाई भी करता था, मृत युवक 2 दिन पहलें ही अपनी मौसी के यहां से अपने घर आया था, लेकिन आज युवक ने यह कदम उठा लिया