नीमच। मन्दसौर, जावरा, नीमच संसदीय क्षेत्रा की कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन 2 मई को नीमच ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में मतदाताओं से जनसम्पर्क करेगी तथा सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से आर्शीवाद प्राप्त करेगी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष नाथू सिंह राठौर ने बताया कि जनसम्पर्क अभियान में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कांठेड, म.प्र. कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, प्रदेश कांग्रेस के सचिव उमरावसिंह गुर्जर तथा नीमच विधानसभा के प्रत्याशी रहे सत्यनारायण पाटीदार एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता साथ में रहेगे नीमच जिला कांग्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याक्षी मीनाक्षी नटराजन 2 मई को प्रातः 8 बजे धंधेरियाकला से जनसम्पर्क अभियान प्रारंभ करेगी, जनसम्पर्क के तहत मीनाक्षी नटराजन प्रातः 8:30 बजे ग्राम दारू खेड़ा, 9:00 बजे ग्राम दारू, 10:00 बजे खेरमालिया, 10:30 बजे बामनबर्डी, 11:00 बजे बिसलवास खुर्द, 11:30 बजे बिसलवास कलां, दोपहर 12:00 बजे अमावली महल, 12:30 बजे ग्राम दुदरसीं में जनसम्पर्क कर दोपहर 2:00 बजे कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन नीमच में पहुंचकर चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेगी। कार्यक्रम के पश्चात मीनाक्षी नटराजन सांयकाल 4 बजे सेमली चन्द्रावत, 4:30 बजे नेवड़, सांयकाल 5 बजे मालखेड़ा, 5:30 बजे बोरखेड़ीकलां, 6 बजे जावी, रात्रि 7 बजे थड़ोली, 7:30 बजे चड़ोली तथा रात्रि 8:30 बजे पिपलोन में जनसम्पर्क कार्यक्रम का समापन होगा।