चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर गश्त के दौरान एक टोयोटा गाड़ी से 31 किलो अवैध डोडा चूरा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि गुरुवार दोपहर को थानाधिकारी शंभूपुरा प्रवीण सिंह मय थाने के जाब्ता हेड कांस्टेबल बिंदु सिंह, ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह, जितेंद्र व गजेंद्र सिंह के साथ गश्त करने हेतु शंभूपुरा, फलासिया, बिलोदा, मीणों का कंथारिया करता हुआ ईदगाह के पास सावा पहुंचे। जहां सामने सावा की तरफ से एक टोयोटा इटियोस कार जिसमें आगे दो व्यक्ति बैठे हुए सरकारी जीप को सामने आता देखकर कार चालक द्वारा कार को रोक घबराकर भागने का प्रयास किया तो पुलिस जाब्ता द्वारा पकड़ा गया। उक्त कार की तलाशी नियमानुसार ली गई तो गाड़ी की डिग्गी में कुल 31 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा चूरा बरामद हुआ। जिसे जप्त कर मुल्जिम सदर बाजार सावा थाना शंभूपुरा निवासी संजय बैरागी पिता प्रकाश दास बैरागी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके साथी बालक को डिटेन किया गया। एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान किया जा रहा है ।